General knowledge online quiz with answers in Hindi
1. बिहार में शीतकालीन चावल की खेती को क्या कहा जाता है
Ans- अगहनी
2. चावल का कुल उत्पादन सर्वाधिक किस राज्य में होता है
Ans- पश्चिम बंगाल
3. चावल को उत्पादकता या प्रति हेक्टेयर उत्पादन किस राज्य में सर्वाधिक है
Ans- पंजाब
4. हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव किस फसल के उत्पादन पर पड़ा है
Ans- गेहूँ
5. ग्रामीण जनसंख्या का सर्वाधिक महत्वपूर्ण खाद्यान्न किसे माना जाता है
Ans- बाजरा
6. बिहार के किस जिले में चाय की खेती की जाती है
Ans- किशनगंज
7. कौन दलहनी फसल है जो सबसे ज्यादा समय (लगभग 1 वर्ष) लेता है
Ans- अरहर
ये भी पढ़ें- नदियों के किनारे बसे प्रमुख नगर
8. रबर की खेती सर्वप्रथम किस राज्य में प्रारम्भ हुई
Ans- केरल
9. 'नीली क्रांति ' किस पैदावार की बढ़ोत्तरी से जुड़ी है
Ans- मत्स्य पालन
10. 'श्वेत क्रांति' किसके उत्पादन में बढ़ोत्तरी से जुड़ी है
Ans- दुग्ध उत्पादन
11. भारत में वर्ष में तीन प्रकार की फसल पैदा की जाती है उसका नाम क्या है
Ans- रबी, खरीफ, एवं जायद
12. चुकन्दर अपना जीवन चक्र कितने वर्षों में पूरा करता है
Ans- दो वर्ष में
13. कौन सा पोषक तत्व पौधों को मजबूती प्रदान करता है एवं फसल गुण बढ़ाता है
Ans- फास्फोरस
14. जनक एवं सोनालिका प्रजाति किस फसल में होता है
Ans- गेहूँ
15. क्लोरोफिल निर्माण में उत्प्रेरक की भूमिका में कौन सा पोषक तत्व निभाता है
Ans- जिंक
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय पुरस्कार
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें, या फिर उनलोगों के पास शेयर करें जो Competitive Exam's की तैयारी कर रहें हैं !
0 Comments
If you have any doubts, please let know.....don't enter any spam link in the comment box
यदि आपको कोई संदेह है, तो कृपया बताएं .... कॉमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक दर्ज न करें