Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है - पॉलिटेक्निक कैसे करे

10वीं पास कर लेने के बाद लगभग हर एक स्टूडेंट की सबसे बड़ी टेंशन यह होती है, कि 10th के बाद करे तो करे क्या ? जिससे कि आगे चलकर एक अच्छा सा कैरियर बन जाए परंतु अगर उन्हें कोई सही रास्ता दिखाने वाला नहीं मिले तो स्टूडेंट की बहुत बड़ी चिंता होती है, लेकिन उन्हें अगर कोई सही रास्ता दिखाने वाला होता है तो आगे चलकर एक अच्छा सा कैरियर बन सकता है। 

अगर आप दसवीं पास कर चुके होते हैं तो कभी ना कभी आप अपने दोस्त या फैमिली या फिर किसी ने पॉलिटेक्निक कोर्स के बारे में बताया होगा। जैसे ही आप पॉलिटेक्निक कोर्स का नाम सुनते हैं तो आपके मन में सवाल उत्पन्न होता होगा कि, 

पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? (what is polytechnic course information in Hindi), पॉलिटेक्निक कैसे करें (How to Do Polytechnic in hindi) और पॉलिटेक्निक में क्या पढ़ाया जाता होगा, पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए क्या-क्या योग्यता होना चाहिए (Eligibility Criteria for polytechnic admission)

यहां पास बहुत से लोग कन्फ्यूजन में रहते हैं कि पॉलिटेक्निक या डिप्लोमा क्या है ? (what is polytechnic course information in Hindi) तो मैं आपको बता दूं कि पॉलिटेक्निक को ही डिप्लोमा कहते हैं यह एक बहुत ही पॉपुलर कोर्स है। लेकिन इस कोर्स में एडमिशन लेना इतना भी आसान नहीं है जितना आप शायद सोच रहे होंगे। 

इस कोर्स को करने के लिए कुछ योग्यता होना चाहिए तभी आप इस कोर्स को कर सकते हैं। तो चलिए आज इस पोस्ट में हम पॉलिटेक्निक कोर्स के बारे में जानेंगे।

Polytechnic course kya hai

  • पॉलिटेक्निक या डिप्लोमा क्या है (what is polytechnic course information in Hindi)
  • पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए क्या योग्यता होना चाहिए ?  (Eligibility Criteria for polytechnic admission).
  • पॉलिटेक्निक कैसे करें?  ( How to Do Polytechnic in hindi) 
  • पॉलिटेक्निक कोर्स कितने साल का होता है?
  • पॉलिटेक्निक एग्जाम सिलेब्स  

पॉलिटेक्निक क्या है? (Polytechnic course kya hai) 

पॉलिटेक्निक एक टेक्निकल कोर्स है जो डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत ही आता है। पॉलिटेक्निक कोर्स आप 10th पास करने के बाद या फिर 12th पास करने के बाद भी कर सकते हैं। इस कोर्स के अंतर्गत कई सारे ब्रांच आते हैं जैसे कि कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (Computer science and engineering), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical engineering), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical engineering) इत्यादि। 

पॉलिटेक्निक कोर्स पूरे 3 साल का होता है। इस कोर्स की खासियत यह है कि आप पॉलिटेक्निक करने के बाद डायरेक्ट बी-टेक BTech की सेकंड ईयर में एडमिशन ले सकते हैं।

पॉलिटेक्निक कोर्स को करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम (entrance exam) देना होगा जिसे हम कॉमन एंट्रेंस (Common entrance test) टेस्ट कहते हैं। जिसे आपको पास करना होगा यदि आप किसी भी एक अच्छे गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस एग्जाम में एक अच्छे रैंक लानाना पड़ेगा तभी आपको एक अच्छा कॉलेज मिलेगा नहीं तो आपको किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना होगा जिसकी फीस लगभग बहुत ही ज्यादा होती है। 

पॉलिटेक्निक का मतलब होता है-  यह मुख्यत दो शब्दों के द्वारा मिलकर बना है, पोली (Poly) और टेक्निक  (Technic), पोली का मतलब बहुत सारे और टेक्निक का मतलब तकनीक होता है। पॉलिटेक्निक कोर्स के अंतर्गत आपको बहुत सारे टेक्नोलॉजी कोर्स कराए जाते हैं।

पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility Criteria for polytechnic admission)

  • पॉलिटेक्निक कोर्स करने के लिए आपके पास कई विकल्प होते हैं एक तो यह कि आपको 10th पास करना होगा 
  • और दूसरा यह कि आपको 12th पास होना चाहिए
  • पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए कम से कम आप के 35% मार्क्स होने चाहिए

पॉलिटेक्निक कोर्स के अंतर्गत पढ़ाए जाने वाले निम्नलिखित कोर्स

  • Computer science and Engineering
  • Architectural Assistantship
  • Cosmetology & Health (2 Years)
  • Civil Engineering (Construction Technology)
  • Civil Engineering
  • Electrical Engineering 
  • Electronics Engineering
  • Mechanical Engineering
  • Textile Engineering
  • Electronics and Communication Engineering 
  • Agricultural Engineering 
  • Art For Drawing Teacher 
  • Garment Fabrication Technology
  • Automobile Engineering 
  • Medical Laboratory Technology
  • Mechanical Engineering (Maintenance Engineering)
  • Instrumentation & Control
  • Chemical Engineering
  • Civil Engineering (Public Health And Environment Engineering) Only For Girls
  • Applied Art, Only For Girls
  • Electronics Engineering (Medical Electronics)
  • Information Technology Enabled Services & Management
  • Interior Design, Only For Girls

पॉलिटेक्निक एग्जाम सिलेबस (Polytechnic Exam syllabus)

पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को जो एंट्रेंस एग्जाम देना होता है उस एग्जाम में 10th के आधार पर ही सवाल पूछे जाते हैं जो कि इस प्रकार के सब्जेक्ट है फिजिक्स (Physics), केमिस्ट्री (Chemistry) और मैथ्स (Maths). एंट्रेंस एग्जाम में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन होते हैं जिसमें आपको चार ऑप्शन दिए जाते हैं उसमें से एक सही आंसर को आपको चुनना होता है।

पॉलिटेक्निक कोर्स करने के फायदे हिंदी में (Advantages of polytechnic Course in hindi)

  • पॉलिटेक्निक में आपको प्रैक्टिकल तरीके से सिखाया जाता है
  • पॉलिटेक्निक कोर्स पूरा करने के बाद जूनियर इंजीनियर बन सकते हैं
  • पॉलिटेक्निक कोर्स पूरा करने के बाद आप इंजीनियरिंग के सेकंड ईयर में एडमिशन ले सकते हैं
  • पॉलिटेक्निक करने के बाद आपको एक टेक्निकल सर्टिफिकेट मिलता है
  • पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बाद आप चाहे तो जॉब भी कर सकते हैं

पॉलिटेक्निक कैसे करें ? (How to Do Polytechnic in hindi) पूरी जानकारी हिंदी में पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन कैसे ले ? 

1. 10th, 12th या आप आईटीआई पास करें - 

अगर आप किसी भी पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 10th क्लास पास करना होगा या फिर आप 12th पास करने के बाद भी पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैंऔर आप कोशिश करें कि गणित (Math), साइंस (Science) और इंग्लिश (English) सब्जेक्ट में अच्छे मार्क्स लायें, 

ताकि परसेंटेज की दिक्कत ना हो और हो सके तो इन सभी सब्जेक्ट को को ध्यान से सोच समझकर पढ़ें। आप चाहे तो आईटीआई करने के बाद भी पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। मैं तो आपको यही सलाह दूंगा कि आप 10th क्लास पास करने के बाद ही पॉलिटेक्निक कोर्स (Polytechnic Course) करें।

2. पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम दे (Polytechnic Entrance Exam) 

पॉलिटेक्निक एग्जाम का फॉर्म भरें जिसे की कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Common Entrance Test) भी कहते हैं। यह टेस्ट एग्जाम हर एक स्टेट के हिसाब से होता है। अगर आप जिस भी स्टेट से पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम दे रहे हैं तो कोशिश करें कि एंट्रेंस एग्जाम में एक अच्छे रैंक लाए जिससे कि आपको अपनी स्टेट के बेस्ट पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने का मौका मिलेगा और एक अच्छा सा प्लेस मेंट यानी जॉब और सैलरी मिल सके।

3. काउंसलिंग के लिए अप्लाई करें  

आप पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम में एक अच्छे रैंक से पास हुए होंगे तो आप काउंसलिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने हिसाब से कॉलेज और ब्रांच चुन सकते हैं काउंसलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन ही होते हैं

4. पॉलिटेक्निक कोर्स की पढ़ाई पूरी करें 

जैसे ही आपको पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन हो जाता है तो इसके बाद आपको कॉलेज जाना होगा जिस तरह से आप स्कूल जाते थे आप जो भी ब्रांच लिए होंगे पढ़ने के लिए उसी से संबंधित आपको कॉलेज में पढ़ाया जाता है। पॉलिटेक्निक कोर्स में सिक्स सेमेस्टर होते हैं 1 साल में 2 सेमेस्टर का एग्जाम होता है और आप कोशिश करें कि हर एक सेमेस्टर में अच्छे नंबर लाये इसी प्रकार पॉलिटेक्निक कोर्स 3 साल में खत्म हो जाता है।

आप कमेंट बॉक्स (Comment box) में कमेंट करके ज़रूर बतायें की आपको यह पोस्ट या फिर ये जानकारी आपको कैसी लगी ! 
  
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें, या फिर उनलोगों के पास शेयर करें जो पॉलिटेक्निक कोर्स करना चाहते हैं ! 

Tags- Polytechnic course kya hai - Polytechnic Kaise Kare, what is polytechnic course information in Hindi, Polytechnic course list, After 10th or 12th, How to Do Polytechnic in Hindi  

Post a Comment

0 Comments