10वीं पास कर लेने के बाद लगभग हर एक स्टूडेंट की सबसे बड़ी टेंशन यह होती है, कि 10th के बाद करे तो करे क्या ? जिससे कि आगे चलकर एक अच्छा सा कैरियर बन जाए परंतु अगर उन्हें कोई सही रास्ता दिखाने वाला नहीं मिले तो स्टूडेंट की बहुत बड़ी चिंता होती है, लेकिन उन्हें अगर कोई सही रास्ता दिखाने वाला होता है तो आगे चलकर एक अच्छा सा कैरियर बन सकता है।
अगर आप दसवीं पास कर चुके होते हैं तो कभी ना कभी आप अपने दोस्त या फैमिली या फिर किसी ने पॉलिटेक्निक कोर्स के बारे में बताया होगा। जैसे ही आप पॉलिटेक्निक कोर्स का नाम सुनते हैं तो आपके मन में सवाल उत्पन्न होता होगा कि,
पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? (what is polytechnic course information in Hindi), पॉलिटेक्निक कैसे करें (How to Do Polytechnic in hindi) और पॉलिटेक्निक में क्या पढ़ाया जाता होगा, पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए क्या-क्या योग्यता होना चाहिए (Eligibility Criteria for polytechnic admission)
यहां पास बहुत से लोग कन्फ्यूजन में रहते हैं कि पॉलिटेक्निक या डिप्लोमा क्या है ? (what is polytechnic course information in Hindi) तो मैं आपको बता दूं कि पॉलिटेक्निक को ही डिप्लोमा कहते हैं यह एक बहुत ही पॉपुलर कोर्स है। लेकिन इस कोर्स में एडमिशन लेना इतना भी आसान नहीं है जितना आप शायद सोच रहे होंगे।
इस कोर्स को करने के लिए कुछ योग्यता होना चाहिए तभी आप इस कोर्स को कर सकते हैं। तो चलिए आज इस पोस्ट में हम पॉलिटेक्निक कोर्स के बारे में जानेंगे।
- पॉलिटेक्निक या डिप्लोमा क्या है ? (what is polytechnic course information in Hindi)
- पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए क्या योग्यता होना चाहिए ? (Eligibility Criteria for polytechnic admission).
- पॉलिटेक्निक कैसे करें? ( How to Do Polytechnic in hindi)
- पॉलिटेक्निक कोर्स कितने साल का होता है?
- पॉलिटेक्निक एग्जाम सिलेब्स
पॉलिटेक्निक क्या है? (Polytechnic course kya hai)
पॉलिटेक्निक एक टेक्निकल कोर्स है जो डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत ही आता है। पॉलिटेक्निक कोर्स आप 10th पास करने के बाद या फिर 12th पास करने के बाद भी कर सकते हैं। इस कोर्स के अंतर्गत कई सारे ब्रांच आते हैं जैसे कि कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (Computer science and engineering), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical engineering), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical engineering) इत्यादि।
पॉलिटेक्निक कोर्स पूरे 3 साल का होता है। इस कोर्स की खासियत यह है कि आप पॉलिटेक्निक करने के बाद डायरेक्ट बी-टेक BTech की सेकंड ईयर में एडमिशन ले सकते हैं।
पॉलिटेक्निक कोर्स को करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम (entrance exam) देना होगा जिसे हम कॉमन एंट्रेंस (Common entrance test) टेस्ट कहते हैं। जिसे आपको पास करना होगा यदि आप किसी भी एक अच्छे गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस एग्जाम में एक अच्छे रैंक लानाना पड़ेगा तभी आपको एक अच्छा कॉलेज मिलेगा नहीं तो आपको किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना होगा जिसकी फीस लगभग बहुत ही ज्यादा होती है।
पॉलिटेक्निक का मतलब होता है- यह मुख्यत दो शब्दों के द्वारा मिलकर बना है, पोली (Poly) और टेक्निक (Technic), पोली का मतलब बहुत सारे और टेक्निक का मतलब तकनीक होता है। पॉलिटेक्निक कोर्स के अंतर्गत आपको बहुत सारे टेक्नोलॉजी कोर्स कराए जाते हैं।
पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility Criteria for polytechnic admission)
- पॉलिटेक्निक कोर्स करने के लिए आपके पास कई विकल्प होते हैं एक तो यह कि आपको 10th पास करना होगा
- और दूसरा यह कि आपको 12th पास होना चाहिए
- पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए कम से कम आप के 35% मार्क्स होने चाहिए
पॉलिटेक्निक कोर्स के अंतर्गत पढ़ाए जाने वाले निम्नलिखित कोर्स
- Computer science and Engineering
- Architectural Assistantship
- Cosmetology & Health (2 Years)
- Civil Engineering (Construction Technology)
- Civil Engineering
- Electrical Engineering
- Electronics Engineering
- Mechanical Engineering
- Textile Engineering
- Electronics and Communication Engineering
- Agricultural Engineering
- Art For Drawing Teacher
- Garment Fabrication Technology
- Automobile Engineering
- Medical Laboratory Technology
- Mechanical Engineering (Maintenance Engineering)
- Instrumentation & Control
- Chemical Engineering
- Civil Engineering (Public Health And Environment Engineering) Only For Girls
- Applied Art, Only For Girls
- Electronics Engineering (Medical Electronics)
- Information Technology Enabled Services & Management
- Interior Design, Only For Girls
पॉलिटेक्निक एग्जाम सिलेबस (Polytechnic Exam syllabus)
पॉलिटेक्निक कोर्स करने के फायदे हिंदी में (Advantages of polytechnic Course in hindi)
- पॉलिटेक्निक में आपको प्रैक्टिकल तरीके से सिखाया जाता है
- पॉलिटेक्निक कोर्स पूरा करने के बाद जूनियर इंजीनियर बन सकते हैं
- पॉलिटेक्निक कोर्स पूरा करने के बाद आप इंजीनियरिंग के सेकंड ईयर में एडमिशन ले सकते हैं
- पॉलिटेक्निक करने के बाद आपको एक टेक्निकल सर्टिफिकेट मिलता है
- पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बाद आप चाहे तो जॉब भी कर सकते हैं।
पॉलिटेक्निक कैसे करें ? (How to Do Polytechnic in hindi) पूरी जानकारी हिंदी में पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन कैसे ले ?
1. 10th, 12th या आप आईटीआई पास करें -
0 Comments
If you have any doubts, please let know.....don't enter any spam link in the comment box
यदि आपको कोई संदेह है, तो कृपया बताएं .... कॉमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक दर्ज न करें