Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Bank में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

Bank में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में ?

आज के इस लेख में हम सीखेंगे की Bank में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। 

क्योंकि कभी-कभी हमारे साथ ऎसी भी स्थिति आ जाती है कि हमें अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते से पंजीकृत कराना होता है, जिसके लिए हमें एक एप्लीकेशन लिखने की जरूरत पड़ती है, और हम भूल जाते हैं कि एप्लीकेशन कैसे लिखें क्योंकि हम भी तो इंसान ही है न भूलना हमारी आदत है।

आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ें और समझें की Bank में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं।

bank-mein-mobile-number-jodne-ke-liye-application

सेवा में,

         श्रीमान शाखा प्रबन्धक

         (बैंक का नाम और अपना पता लिखें यहां पास)

         विषय - मोबाइल नंबर पंजीकरण कराने हेतु (यहां अपना मोबाइल नंबर डाले)।

महाशय,

           सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम यहां पास लिखे) आपके बैंक का एक खाताधारी हूं। मैं अपने खाते के साथ मोबाइल नंबर पंजीकृत कराना चाहता हूं। क्योंकि मेरे खाते से कोई भी अन्य मोबाइल नंबर पहले से पंजीकृत नहीं है, इसीलिए मेरो को अपने खाते के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

अत: मैं आपसे एक अनुरोध करना चाहता हूं कि कृप्या आप मेरे खाते को मोबाइल नंबर के साथ पंजीकृत कर दें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद्।

आपका विश्वासी खाताधारक

नाम - (यहां अपना नाम दर्ज करें)

अकाउंट नंबर - (यहां अपना अकाउंट नंबर दर्ज करें)

मोबाइल नंबर - 

दिनांक -


यहां पास आप सिंग्नेचर करें 

_____________________

इसका PDF download करने के लिए यहां Click kare 👉 Bank Application

उम्मीद करता हूं कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। आपने इस पोस्ट में सिखा की Bank में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। 

दूसरों को भी मदद करे, कृप्या इस पोस्ट को ज्यादा-से-ज्यादा शेयर करें ताकि और लोगों को भी पता चल सके कि Bank में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। 

Tags - Bank Application, Hindi Articles, Bank में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे 

Post a Comment

0 Comments