Header Ads Widget

Responsive Advertisement

IMEI Number kya hota hai - What is the IMEI Number

आपने कभी तो IMEI नंबर का नाम सुना ही  होगा , यह एक ऐसा नंबर है जो हर मोबाइल फ़ोन में होता है | चाहे वह मोबाइल फ़ोन महंगा , सस्ता ही क्यों हो ! इसी IMEI नंबर से मोबाइल फ़ोन की पहचान होती है , अलग अलग मोबाइल फ़ोनों की IMEI नंबर अलग अलग होती है तो चलिए देर किस बात की आज के इस पोस्ट में जानेंगे की IMEI नंबर क्या होता है और हम अपने मोबाइल फ़ोन में IMEI नंबर कैसे पता कर सकते हैं। What is the IMEI Number - how to check IMEI number of mobile

 What is the IMEI Number - IMEI Number क्या होता है

  • और IMEI नंबर को हिंदी में ''अंतरराष्टीय मोबाइल उपकरण पहचान'' कहते हैं। 
  • ये एक बहुत  ही यूनिक (uniqe) नंबर होता है। 
  • IMEI नंबर में 15 डिजिट (digit) का नंबर होता है 
  • हरेक मोबाइल फ़ोन में IMEI नंबर होता है। 
  • हरेक मोबाइल फ़ोन का अपना IMEI नंबर अलग अलग होता है। 

ये भी पढ़ें- how to check internet speed on google

IMEI नंबर के फायदे

  • अगर आपका मोबाइल फ़ोन कभी चोरी हो गयी हो  तो बड़ी ही आसानी से आप IMEI नंबर की सहायता से यह पता लगा सकते हैं की आपका फ़ोन कहाँ  है। 
  • IMEI नंबर की सहायता से आप फ़ोन की लोकेशन भी पता कर सकते हैं। 
  • चोरी हुआ फ़ोन को आप IMEI नंबर की सहायता से फ़ोन को ट्रैक (Track) भी कर सकते हैं। 
  • IMEI नंबर की सहायता से आप ये भी पता लगा सकते हैं की यूजर अपने फ़ोन में कौन सा सिम (sim) अभी इस्तेमाल कर रहा है। 
  • IMEI नंबर की सहायता से आप चोरी हुआ मोबाइल फ़ोन को ब्लॉक भी कर सकते हैं , इसके लिए आपको अपने Local service provider का मदद लेना पड़ेगा। 
  • IMEI नंबर का उपयोग ज्यादातर पुलिस ही करते हैं , चोरी हुआ फ़ोन को पता लगाने के लिए। 
  • IMEI नम्बर के मदद से सबसे ज्यादा फायदा अपराधिओं को पकड़ने के लिए किया जाता है। 
  • देखा जाये तो IMEI नंबर का मेन काम मोबाइल को Identify करना होता है।    

how to check IMEI Number of mobileआप अपने मोबाइल फ़ोन में IMEI नंबर को  कैसे चेक कर सकते हैं

  • वैसे तो आप अपने मोबाइल फ़ोन में बहुत तरीकों से IMEI नंबर को पता कर सकते हैं की हमारे मोबाइल फ़ोन का IMEI नंबर क्या है
  • IMEI नंबर को पता करने के लिए आप अपने मोबाइल फ़ोन में डायल करीये  '' *#06* '' नंबर डायल करने के बाद आपके SCREEN पर 15 डिजिट का नंबर Show होगा , वही आपके मोबाइल फ़ोन का IMEI नंबर है। 
 
IMEI Number kya hota hai - IMEI NUMBER in Hindi
pic by - Shutterstock

इस पोस्ट मैंने यह बताया है की IMEI नंबर क्या होता है और हम अपने मोबाइल फ़ोन में IMEI नंबर कैसे चेक करते हैं। उम्मीद करता हूँ की यह जानकारी आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी , अगर यह पोस्ट या जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों, या फिर आप किसी को भी ये पोस्ट बिलकुल फ्री में शेयर कर सकते हैं।  अगर आपके मन में कुछ डाउट  या प्रॉब्लम है तो आप कमेंट कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई ज़रूर दूंगा। 

Tags-  What is the IMEI Number, how to check IMEI number of mobile, how to find IMEI Number, IMEI Number full form

Post a Comment

1 Comments

If you have any doubts, please let know.....don't enter any spam link in the comment box
यदि आपको कोई संदेह है, तो कृपया बताएं .... कॉमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक दर्ज न करें