Soil in India | Red Laterite soil in India in Hindi |
वैसे तो भारत में बहुत सी प्रकार की मिट्टियां पाई जाती है जो कि इस प्रकार है जलोढ़ मिट्टी (Alluvial soil), काली मिट्टी (Black soil), लाल मिट्टी (Red soil) एवं लैटेराइट मिट्टी (Laterite soil) इत्यादि आज के इस पोस्ट में मैं आपको भारत की मिट्टियां से संबंधित ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन के बारे में बताऊंगा ओ भी आंसर के साथ। Soil in India
भारत की मिट्टियां - Soil in India
Red Laterite soil in India in Hindi
महत्वपूर्ण तथ्य
1. भारतीय मिट्टी को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् ने कितने भागों में बाँटा है ?
Ans- ৪ भाग
2. भारतीय भू-भाग में सबसे ज्यादा विस्तार किस मिट्टी का है ?
Ans- जलोढ़ मिट्टी
3. लाल मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार भारत के किस राज्य में है ?
Ans- तमिलनाडु
4. चाय की खेती सर्वाधिक किस मिट्टी में होती है ?
Ans- पर्वतीय मिट्टी
5. कपासी मिट्टी के नाम से कौन सी मिट्टी जानी जाती है ?
Ans- काली मिट्टी
6. निक्षालन की प्रक्रिया से किस मिट्टी का निर्माण होता है ?
Ans- लैटेराइट मिट्टी
7. सुन्दरी वृक्ष बिहार के किस मिट्टी में उगती है ?
Ans- डेल्टाई मिट्टी
8. नदियों द्वारा बहाकर लाई गई मिट्टी को क्या कहते हैं ?
Ans- जलोढ़ मिट्टी
Red Laterite soil in India in Hindi
ये भी पढ़ें- Desh aur unki rajdhani hindi mein
9. कौन सी मिट्टी लावा के टूटने से बनी है ?
Ans- काली मिट्टी
10. कौन सी मिट्टी सबसे ज्यादा उपजाऊ होती है ?
Ans- जलोढ़ मिट्टी
11. धान तथा गन्ना के लिए उपयुक्त मिट्टी कौन सा है ?
Ans- जलोढ़ मिट्टी
12. लोहे का अंश किस मिट्टी में सबसे अधिक होता है ?
Ans- लाल मिट्टी
13. रेगुर मिट्टी किस मिट्टी को कहते हैं ?
Ans- काली मिट्टी को
14. लैटेराइट शब्द की उत्पत्ति किस शब्द से हुआ है ?
Ans- ग्रीक भाषा के लैटर शब्द से, जिसका शाब्दिक अर्थ "ईंट" होता है
15. जिन क्षेत्रों में वनस्पति के अंश, जीवाणु, आदि की अधिकता होती हैं, वहां की मिट्टी कैसी होती है ?
Ans- हल्की काली मिट्टी
"काली मिट्टी" का दूसरा नाम क्या है ? इस क्वेश्चन का आंसर आप comment box में ज़रूर दे -
Free में pdf पाने के लिए आप मेरे Telegram Channel में अभी Join हो जाइये !
Join My Telegram Channel : GK And Quiz
Join My Telegram Group : Jack Jics
Red Laterite soil in India in Hindi
ये भी पढ़ें- प्रमुख राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय दिवस
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें, या फिर उनलोगों के पास शेयर करें जो Competitive Exam's की तैयारी कर रहें हैं !
Tags- Soil in India in Hindi, Samanya Gyan gk in Hindi, samanya Gyan ke question, General knowledge, GK quizzes, GK And Quiz, Red Laterite soil in India in Hindi, Black soil in India
0 Comments
If you have any doubts, please let know.....don't enter any spam link in the comment box
यदि आपको कोई संदेह है, तो कृपया बताएं .... कॉमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक दर्ज न करें