How to enable dark theme in google
आप सभी सोंचते होंगे की जब हम रात को फ़ोन इस्तेमाल करें तो हमारे आँखों पर ज्यादा लाइट की रौशनी नहीं पड़े,
अगर मोबाइल से निकलने वाली लाइट हमारे आँखों पर ज्यादा पड़ती है तो, इससे आंख खराब होने का डर हमेशा
हमारे मन में बना रहता है इसी के चलते google ने अपने google app पर एक नई फीचर् एड किया है जिसका नाम
है Dark theme. इस थीम की यह खासियत है की जब भी आप रात के समय गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं तो,
मोबाइल से निकलने वाली लइटो को यह डार्क कर देता है जिससे हमारे आंखों पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है, तो चलिए
आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की google app में डार्क थीम को कैसे इनेबल करें ( How to enable dark
theme in google app)
Google में डार्क थीम को कैसे इनेबल करें
बात करें गूगल की तो गूगल ऐप में आप बिल्कुल आसानी से Dark theme को इनेबल कर सकतें हैं ! मैं आपको नीचे में
कुछ स्टेप्स बताने जा रहा हूँ इस स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने google app में dark theme को इनेबल कर
सकतें हैं ➥
कुछ स्टेप्स बताने जा रहा हूँ इस स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने google app में dark theme को इनेबल कर
सकतें हैं ➥
step1 :- आप अपने मोबाइल फ़ोन में google open करें
step3 :- अब आपको वंही पास ढेर सारा ऑप्शन दिखेगा उसी ऑप्शन में से एक आपको settings का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर आपको टैप करना है
step4 :- अब आपको General पर टैप करना है
step5 :- अब आपको नीचे की ओर स्क्रॉल करना है, और फिर आपको theme का ऑप्शन दिखेगा उस पर टैप करके आप theme को सलेक्ट कर सकते हैं यंहा आपको 3 ऑप्शन दिखेगा Light, Dark और System default. अगर आप Light theme को सलेक्ट करेंगे तो आपको white कलर स्क्रीन पर दिखाई देगा, Dark को सेलेक्ट करेंगे तो आपको मोबाइल स्क्रीन पर ब्लैक कलर दिखाई देगा और अगर आप system default सेलेक्ट करेंगे तो आपको स्क्रीन पर वही कलर दिखाई देगा जो आपके मोबाइल थीम में अभी सेव है !
मैं उम्मीद करता हूँ की ये पोस्ट आपको ज़रूर पसंद आया होगा, आप इस पोस्ट को बिल्कुल फ्री में कंही भी शेयर कर सकते हैं ! अगर आप चाहे तो मेरे YouTube चैनल को भी subscribe कर सकते है YouTube चैनल नाम JackJics है !
0 Comments
If you have any doubts, please let know.....don't enter any spam link in the comment box
यदि आपको कोई संदेह है, तो कृपया बताएं .... कॉमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक दर्ज न करें