Bihar board objective questions 10th class model paper
अगर आप class 10th के छात्र हैं तो यह सब प्रश्न आपको जरूर मदद करेंगे आपके Exam की बेहतर तैयारी कराने में क्योंकि मैं जो प्रश्न आपको बताने वाला हूं वह प्रश्न पहले से परीक्षा में पूछे जा चुके हैं।
Bihar board 10th class - BSEB 10th model paper
BSEB - BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD
2011 ( A )
विज्ञान - SCIENCE
बहुवैकल्पिक प्रश्न - Objectives question's
निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प चुनें।
1. हीलियम कैसा तत्व है?
(a) अक्रिय (b) क्रियाशील (c) सक्रिय (d) उदासीन
2. जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन की परमाणु संख्याओं का अनुपात है
(a) 2:1 (b) 1:2 (c) 3:1 (d) 2:2
3. आवर्त सारणी में कितने आवर्त है?
(a) सात (b) नौ (c) आठ (d) बारह
4. सिलिका क्या है?
(a) धातु (b) अधातु (c) उपधातु (d) इनमें से कोई नहीं
5. - OH - का क्रियाशील मूलक कौन है?
(a) कीटोन (b) एल्डिहाइड (c) अल्कोहल (d) इनमें से कोई नहीं
6. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है?
(a) संयोजन क्रिया (b) प्रकाश संश्लेषण (c) अपघटन (d) इनमें से कोई नहीं
7. पौधों में श्वसन क्रिया के अन्तर्गत ADP के टूटने से कितनी ऊर्जा मुक्त होती है?
(a) 30.5 kJ/mol (b) 305 kJ/mol (c) 3.5 kJ/mol (d) इनमें से कोई नहीं
8. मानव हृदय में कितने कोष्ठ होते है?
(a) दो (b) आठ (c) एक (d) चार
9. मानव हृदय का औसत प्रकुंचन दाब है लगभग
(a) 120 mm Hg (b) 150 mm Hg (c) 90 mm Hg (d) इनमें से कोई नहीं
10. पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है?
(a) जड़ (b) तना (c) पत्ता (d) फूल
11. कृत्रिम वृक्क किन अपशिष्ट उत्पादों को रुधिर से अपोहन द्वारा पृथक करता है?
(a) नाइट्रोजन (b) कार्बन (c) ऑक्सीजन (d) इनमें से सभी
12. हाइड्रा में प्रजनन किस विधि से होता है?
(a) द्विखण्डन (b) मुकुलन (c) लैंगिक जनन (d) इनमें से सभी
13. किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान हेता है
sin r sin i
(a) ------ (b) ----- (c) sin i × sin r (d) sin i + sin r
sin i sin r
14. दाढ़ी बनाने में कौन दर्पण उपयुक्त है?
(a) समत्तल (b) उत्तल (c) अवत्तल (d) इनमें से कोई नहीं
15. स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का झुकाव अधिक है?
(a) लाल (b) हरा (c) पीला (d) बैंगनी
16. विद्युत फ्यूज विद्युत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करता है?
(a) ऊष्मीय (b) चुम्बकीय (c) रासायनिक (d) इनमें से कोई नहीं
17. किस कुंडली का प्रतिरोध ज्ञात करने के लिए सूत्र है
(a) R = v x l (b) R = v/l (c) R = l/v (a) R = v x l (a) R = v - l
18. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है?
(a) दिष्ट धारा (b) प्रत्यावर्ती धारा (c) दोनों धाराएँ (d) इनमें से कोई नहीं
19. डेंगू उत्पन्न करने वाला मच्छर किस तरह के जल में रहता है?
(a) साफ जल (b) गंदा जल (c) खारा जल (d) मृदु जल
20. निम्नलिखित में से कौन बायोगैस ईंधन का स्रोत नहीं है?
(a) लकड़ी (b) गोबर गैस (c) नाभिकीय ऊर्जा (d) कोयला
Ans - उतर - 1 - (a) 2 - (b) 3 - (a) 4 - (b) 5 - (c) 6 - (b) 7 - (c) 8 - (d) 9 - (a) 10 - (c) 11 - (a) 12 - (b) 13 - (b) 14 - (c) 15 - (d) 16 - (a) 17 - (c) 18 - (c) 19 - (a) 20 - (c)
Tags- Bihar board objective question10th class model paper, Bihar board 10th class - BSEB 10th model paper, BSEB
0 Comments
If you have any doubts, please let know.....don't enter any spam link in the comment box
यदि आपको कोई संदेह है, तो कृपया बताएं .... कॉमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक दर्ज न करें