Questions for General knowledge quiz in Hindiअगर आप किसी भी Competitive Exams की तैयारी कर रहे हैं तो यह सब क्वेश्चन आपको जरूर हेल्प करेंगे आपको अपनी एग्जाम्स में अच्छे नंबर लानने के लिए इस पोस्ट में मैंने आपको बहुत ही यूज़फुल ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर के साथ बताया हूं। उम्मीद करता हूं कि यह ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आपको जरूर पसंद आएंगे।
प्रमुख वचन एवं नारे
1. इन्कलाब जिन्दाबाद
Ans- भगत सिंह
2. जय हिन्द
Ans- सुभाष चन्द्र बोस
3. दिल्ली चलो
Ans- सुभाष चन्द्र बोस
4. मारो फिरंगी को
Ans- मंगल पांडेय
5. पूर्ण स्वराज
Ans- जवाहर लाल नेहरू
6. करो या मरो
Ans- महात्मा गांधी
7. कर मत दो
Ans- सरदार बल्लभ भाई पटेल
8. वन्दे मातरम्
Ans- बंकिमचन्द्र चटर्जी
9. सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
Ans- राम प्रसाद बिस्मिल
10. तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा
Ans- सुभाष चन्द्र बोस
11. जय जवान जय किसान
Ans- लाल बहादुर शास्त्री
12. साइमन कमीशन वापस जाओ
Ans- लाला लाजपत राय
13. जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान
Ans- अटल बिहारी वाजपेयी
14. हे राम
Ans- महात्मा गांधी
15. जन-गण-मन अधिनायक जय है
Ans- रवीन्द्र नाथ टैगोर
16. काम अधिक बातें कम
Ans- संजय गांधी
17. भारत छोड़ो
Ans- महात्मा गांधी
18. सम्पूर्ण क्रांति
Ans- जय प्रकाश नारायण
19. देश की पूजा ही राम की पूजा है
Ans- मदन-लाल ढींगरा
20. वेदों की ओर लौटो
Ans- दयानन्द सरस्वती
ये भी पढ़ें- प्रमुख व्यक्तियों एवं उनके उपनाम
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें, या फिर उनलोगों के पास शेयर जो Competitive Exam's की तैयारी कर रहें हैं !
1 Comments
Thanks
ReplyDeleteIf you have any doubts, please let know.....don't enter any spam link in the comment box
यदि आपको कोई संदेह है, तो कृपया बताएं .... कॉमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक दर्ज न करें