Header Ads Widget

Responsive Advertisement

WhatsApp mein dark mode Kaise on Karen | Dark Mode

WhatsApp mein dark mode Kaise on Karen | Dark Mode

ये तो आप सभी जानते हैं है कि व्हाट्सएप एक बहुत ही पॉपुलर मेसेजिंग ऐप है। जिसका इस्तेमाल ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स आजकल करते हैं। वैसे तो व्हाट्सएप ऐप में आपको बहुत सारे यूजफुल फीचर्स मिल जाएंगे। उन्हीं फीचर्स में से एक है डार्क मोड।

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि व्हाट्सएप पर डार्क मोड को इनेबल कैसे करते हैं। (How to enable dark mode in WhatsApp) तो चलिए हम जान लेते हैं कि व्हाट्सएप पर डार्क मोड को कैसे इनेबल करते हैं।

whatsapp-mein-dark-mode-kaise-on-karen

व्हाट्सएप में डार्क मोड इनेबल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें -

पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपका व्हाट्सएप ऐप अपडेट है। अगर अपडेट नहीं है तो इसे आप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से अभी ही अपडेट कर ले।

Step 1 : व्हाट्सएप ऐप ओपेन करें।

Step 2 : उपर के राइट साइड में 3 डॉट पर क्लिक करें।

Step 3 : फिर सेटिंग्स पर क्लिक करें।

Step 4 : चैट्स (Chats) पर क्लिक करें।

Step 5 : फिर आप थीम पर क्लिक करें।

Step 6 : अब आपके सामने तीन ऑप्शन दिखेंगे। System Default, Light और Dark 

Step 7 : आप डार्क (Dark) पर क्लिक करें।

Step 8 : बधाई हो आपके व्हाट्सएप ऐप में सक्सेसफुली डार्क मोड इनेबल हो गया।

इस प्रकार आप इस स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से व्हाट्सएप ऐप में डार्क मोड को इनेबल कर सकते हैं। आपने इस पोस्ट में सीखा कि व्हाट्सएप में डार्क मोड को इनेबल कैसे करते हैं। उम्मीद है कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।

इन्हें भी पढ़ें - 👇👇

👉 Instagram पर डार्क मोड को इनेबल कैसे करते हैं।

👉 Generations of computer in Hindi

Tags - WhatsApp Dark Mode, Dark Mode, Theme change

Post a Comment

0 Comments