How to convert handwritten texts into a digital copy
दोस्तों बात करें गूगल का तो गूगल ने गूगल लेंस में एक सुविधा दी जोड़ी है जिससे उपयोगकर्ताओं अपने हाथ से लिखे नोट्स को कॉपी पेस्ट करके डिजिटल कॉपी में बदल सकते हैं कंपनी का दावा है कि गूगल लेंस अब हाथ से लिखे नोट्स से अक्षरों का पता लगा सकता है और पहचान सकता है उन्हें डिजिटल संस्करण में भी बदल सकता है और यूजर्स इसे बिना किसी अतिरिक्त कोशिश के pc पर भी भेज सकते हैं।
यदि आप एक छात्र हैं और नोट्स को डिजिटल कॉपी में बदलना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही उपयोगी है। यह सब करने से पहले मैं आपको एक बात बता दूं कि pc पर गूगल क्रोम और फोन पर गूगल अकाउंट दोनों जगह ही सेम होना चाहिए और आपके फोन में गूगल ऐप या फिर गूगल लेंस जरूर होना चाहिए।
गूगल ऐप लगभग हर एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ पहले से इंस्टॉल आता है और आइओस पर भी उपलब्ध है।
मैं आपको नीचे में कुछ स्टेप्स बता रहा हूं, यह स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने हाथ से लिखे नोट्स को डिजिटल कॉपी में कन्वर्ट कर सकते हैं
step 1 :- अपने स्मार्टफोन पर गूगल ऐप खोलें
ये भी पढ़ें :- गूगल पर इंटरनेट का स्पीड कैसे चेक करें
step 2 :- अब आपको नीचे में अपडेट्स ( updates ) बटन पर टैप करना है
step 3 :- अब, माइक्रोफोन आइकन के बाएं ओर स्थित गूगल ( google lens ) लेंस आइकन पर टैप करें
step 4 :- अब कैमरे को कुछ हाथ से लिखे शब्दों पर लक्षित करें और चित्र पर क्लिक करें
ये भी पढ़ें :- गूगल में डार्क थीम को कैसे इनेबल करें
step 5 :- नोट्स पर टैप करें और उन अक्षरों का चयन करें जिन्हें आप कॉपी करना चाहते हैं
step 6 :- जब आप एक बार चयन कर लेते हैं तो वहां पास आपको कॉपी टू कंप्यूटर ( copy to computer ) का विकल्प दिखेगा और उस पर टैप करें
step 7 :- इसके बाद आपको "टेक्स्ट शेयर ( text shared )" बताते हुए एक मैसेज प्राप्त होगा
step 8 :- अब आप जहां चाहे वहां टेक्स्ट ( text ) को पेस्ट कर सकते हैं !
0 Comments
If you have any doubts, please let know.....don't enter any spam link in the comment box
यदि आपको कोई संदेह है, तो कृपया बताएं .... कॉमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक दर्ज न करें