Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Smartphones पर SMS के जरिए location कैसे शेयर करें

आजकल आपको इंटरनेट (internet) पर कई ऐसे एप्स (apps) मिल जाएंगे जिसके जरिए आप अपने स्मार्टफोन से current location शेयर कर सकते हैं लेकिन इसमें कभी-कभी प्रॉब्लम फेस करनी पड़ जाती है, होता यह है कि इंटरनेट कनेक्शन कभी-कभी बहुत ही स्लो होता है अगर इंटरनेट कनेक्शन स्लो होगा तो हमें  लोकेशन शेयर करने में परेशानियां होती है , अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं आपको आज के इस पोस्ट में एक ऐसे टेक्निक  technique) के बारे में बताऊंगा जिसके तहत आप इंटरनेट कनेक्शन स्लो होने पर भी लोकेशन को easily किसी के भी साथ शेयर कर सकते हैं तो देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं!

SMS के द्वारा लोकेशन ( location ) कैसे शेयर करें ➤

SMS के द्वारा लोकेशन (location) शेयर करने के लिए आपके स्मार्टफोन (smartphone) में मैसेज ऐप  (message app) होना चाहिए तभी आप लोकेशन को शेयर कर सकते हैं, अब अधिकतर स्मार्टफोन (smartphone) में मैसेज ऐप ( message app ) pre-install ही आता है।

मैं आपको नीचे में कुछ स्टेप्स बता रहा हूं ये सब स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने स्मार्टफोन ( smartphone ) से लोकेशन easily शेयर ( share ) कर सकते हैं


step 1 :- मैसेज ऐप (message app) को ओपेन करें

smartphones par sms ke jariye location kaise share kare


step 2 :- अब आपको वहां पास नीचे के साइड में "start chat" करके एक बटन दिखेगा उस पर आपको टैप करना है

how to share current location with sms


step 3 :- अब आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखेगा जैसा कि आप नीचे की फोटो में देख सकते हैं अब आपको अपने मोबाइल के कांटेक्ट लिस्ट ( contact list ) से उस नंबर को सेलेक्ट करना है जिसके पास आप लोकेशन को शेयर करना चाहते हैं या फिर आप मैनुअली इंटर भी कर सकते हैं




step 4 :- चैट window से "+" आइकन पर टैप करें



step 5 :- नीचे की तरफ स्क्रॉल (scroll) करें और मैप (map) ऑप्शन पर टैप करें और परमिशन ग्रांट (permission grant) करें 



step 6 :- अब आप लोकेशन जिस जगह का शेयर करना चाहते हैं शेयर कर सकते हैं बस आपको "send this location" पर टैप करना है


Post a Comment

0 Comments