SMS के द्वारा लोकेशन ( location ) कैसे शेयर करें ➤
SMS के द्वारा लोकेशन (location) शेयर करने के लिए आपके स्मार्टफोन (smartphone) में मैसेज ऐप (message app) होना चाहिए तभी आप लोकेशन को शेयर कर सकते हैं, अब अधिकतर स्मार्टफोन (smartphone) में मैसेज ऐप ( message app ) pre-install ही आता है।
मैं आपको नीचे में कुछ स्टेप्स बता रहा हूं ये सब स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने स्मार्टफोन ( smartphone ) से लोकेशन easily शेयर ( share ) कर सकते हैं
step 1 :- मैसेज ऐप (message app) को ओपेन करें
step 2 :- अब आपको वहां पास नीचे के साइड में "start chat" करके एक बटन दिखेगा उस पर आपको टैप करना है
step 3 :- अब आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखेगा जैसा कि आप नीचे की फोटो में देख सकते हैं अब आपको अपने मोबाइल के कांटेक्ट लिस्ट ( contact list ) से उस नंबर को सेलेक्ट करना है जिसके पास आप लोकेशन को शेयर करना चाहते हैं या फिर आप मैनुअली इंटर भी कर सकते हैं
ये भी ज़रूर पढ़ें :- विंडोज 10 में ऐप्स कैसे डाउनलोड करें !
step 4 :- चैट window से "+" आइकन पर टैप करें
step 5 :- नीचे की तरफ स्क्रॉल (scroll) करें और मैप (map) ऑप्शन पर टैप करें और परमिशन ग्रांट (permission grant) करें
step 6 :- अब आप लोकेशन जिस जगह का शेयर करना चाहते हैं शेयर कर सकते हैं बस आपको "send this location" पर टैप करना है
0 Comments
If you have any doubts, please let know.....don't enter any spam link in the comment box
यदि आपको कोई संदेह है, तो कृपया बताएं .... कॉमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक दर्ज न करें