Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Google pay कैसे यूज़ करते हैं puri jankari hindi mein

Google ने साल 2017 में एक ऐप लॉन्च किया था। जिसका नाम गूगल तेज था लेकिन कुछ वक्त पहले इस ऐप का नाम गूगल ने बदल दिया अब इस ऐप का नाम गूगल पे (Google pay) है। इस ऐप की सहायता से आप बहुत ही आसानी से इंडिया में कहीं भी पैसे भेज सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं, साथ ही आप बिल भुगतान भी कर सकते हैं। 

आज के इस पोस्ट में आप गूगल पे यूज करना सीखेंगे (how to use google pay in hindi) की गूगल पे कैसे यूज़ करते हैं (how to use google pay in Hindi) गूगल पे को बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें (how to link google pay to a bank account in Hindi) 

साथ ही आप ये भी सीखेंगे की गूगल पे पर हिस्ट्री को कैसे चेक करतें हैं (how to check google pay history), Google pay से पैसें कैसे भेजतें हैं (how to send money with google pay)

गूगल पे इस्तेमाल करने के लिए जरूरी चीजें 
  • बैंक में आपका अकाउंट होना बेहद जरूरी है।
  • बैंक अकाउंट के साथ आपका फोन नंबर लिंक होना चाहिए।
  • बैंक अकाउंट में आपका एटीएम कार्ड या फिर डेबिट कार्ड होना चाहिए।
google-pay-kaise-use-karte-hain-puri-jankari-hindi-mein

गूगल पे (Google Pay) पर अकाउंट कैसे बनाते हैं 

step-1 अपने फोन पर गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर ओपन करें, ओपन करने के बाद गूगल पे ऐप डाउनलोड करें।

step-2 ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें और भाषा सेलेक्ट करें जैसे- हिंदी, इंग्लिश आपकी जो भी भाषा है उसे चुने।

step-3 अब आप जिस भी फोन नंबर से गूगल पे का अकाउंट बनाना चाहते हैं (ध्यान रहे वह फोन नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए) उस फोन नंबर एंटर करें

step-4 अब गूगल पे ऐप कुछ जरूरी चीजों के लिए आपसे परमिशन मांगेगा जैसे- allow Google pay to send and view SMS messages ?, Allow Google pay to use your contacts ?, Allow Google pay to use the location information of this device. सभी को Allow कर दें।

step-5 परमिशन Allow करने के बाद अपने गूगल अकाउंट पर लॉगिन करें या फिर ये ऑटोमेटिक ही डिटेक्ट कर लेगा, फिर आप कंटिन्यू पर क्लिक करें।

step-6 अब  आपके फोन पर ओटीपी आएगा जो कि खुद ही गूगल पे डिटेक्ट कर लेगा फिर आप Next बटन पर क्लिक करें

step-7 इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेगा लॉक लगाने का, पहला screen लॉक लगाने का, दूसरा गूगल पिन जनरेट करने का, आपको जो भी तरीका अच्छा लगता है उससे आप लॉक लगा सकते हैं

step-8 अब आपका गूगल पे (Google pay) अकाउंट सक्सेसफुली क्रिएट हो जाएगा।

आप तो अब सीख ही गए होंगे कि गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाते हैं तो चलिए अब सीखेंगे की गूगल पे को बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करते हैं (how to link google pay to a bank account in Hindi)


गूगल पे को बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करते हैं (how to link google pay to a bank account in Hindi)

step-1 सबसे पहले आप यह सुनिश्चित कर लें की आपका बैंक सभी यूपीआई (UPI) पेमेंट सर्विसेज को सपोर्ट करता है न, अगर नहीं करता है, तो आप गूगल पे ऐप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे

step-2 गूगल पे ऐप को ओपन करें और अपने प्रोफाइल पर टैप करें इसके बाद 'Add bank account' पर टैप करें

step-3 बैंक की एक लिस्ट खुलेगी, जिस भी बैंक से आप रजिस्टर करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें और सभी परमिशन को Allow करें।

step-4 अगर आपके पास यूपीआई अकाउंट और पिन नंबर है तो गूगल पे ऐप आपसे एंटर करने को कहेगा, अगर आपके पास यह दोनों में से कुछ भी नहीं है, तो फिर आप नया यूपीआई अकाउंट और पिन जनरेट करें

step-5 यूपीआई जनरेट करने के लिए आपके पास एटीएम या फिर डेबिट कार्ड होना चाहिए, और उसके लास्ट के 6 डिजिट एंटर करने हैं, अब कार्ड की एक्सपायरी डेट डालें, फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें

step-6 अब वेरीफिकेशन प्रोसेस पूरी होने दें

step-7 अब आपका गूगल पे का अकाउंट, आपके बैंक के अकाउंट से सक्सेसफुली लिंक हो जाएगा।

तो चलिए अब सीखतें हैं की अकाउंट नंबर की मदद से गूगल पे से पैसे कैसे भेजें (How to send money from Google Pay with the help of an account number)

Account-number-ki madad-se-Google-pay-se paise-kaise-bhejen

अकाउंट नंबर की मदद से गूगल पे से पैसे कैसे भेजें (How to send money from Google Pay with the help of an account number)

step-1 गूगल पे ऐप को ओपन करें

step-2 अब आप जहां भी पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो रुपए साइन पर क्लिक करें।

step-3 फिर आप अकाउंट नंबर पर टैप करें।

step-4 अब आपके पास 'Enter bank details' का पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा, उसमें आप सारी चीजें को भरें, पहले वाले में उस व्यक्ति का नाम एंटर करें जिसके पास आप पैसे भेजना चाहते हैं, फिर उस व्यक्ति का बैंक अकाउंट नंबर डालें, फिर से आप बैंक अकाउंट नंबर को कंफर्म करें, और फिर उस व्यक्ति के बैंक के अकाउंट का आईएफएससी (IFSC) कोड को डालें, फिर आप प्रोसीड (Proceed) पर टैप करें।

step-5 जैसे ही आप प्रोसीड पर क्लिक करेंगे, उसके बाद एक ऑप्शन आएगा जिसमें आपको अमाउंट डालना होगा, जितना भी आप पैसा भेजना चाहते हैं, उतना अमाउंट आप डालें। अगर आप चाहें तो कुछ लिख भी सकते हैं (अमाउंट के नीचे में) , फिर आप ओके पर क्लिक करें।

step-6 अब आप प्रोसीड टू पे पर क्लिक करें

step-7 अब आपको यूपीआई पिन डालने को कहेगा, आप यूपीआई पिन को एंटर करें।

step-8 अब आपका अमाउंट सक्सेसफुली ट्रांसफर हो जाएगा

यूपीआई के द्वारा पैसे ट्रांसफर करें

step-1 गूगल पे ऐप को ओपन करें

step-2 अब आप जहां भी पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो रुपए साइन पर क्लिक करें।

step-3 फिर आप यूपीआई पर क्लिक करें

step-4 यहां आपके पास तीन ऑप्शन मिलेंगे, पहला यूपीआई आईडी, दूसरा क्यूआर कोड, और तीसरा मोबाइल नंबर।

step-5 आप यूपीआई आईडी पर टैप करें।

step-6 अब आप यूपीआई आईडी डालें और वेरीफाई पर क्लिक करें जिससे कि पता चले कि यूपीआई आईडी सही है या गलत, अगर सही होगा तो अकाउंट होल्डर का नाम शो करेगा फिर आप ओके पर क्लिक करें

step-7 अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, एक तो पे का और दूसरा रिक्वेस्ट का, आप पे पर क्लिक करें क्योंकि हमें पैसे को ट्रांसफर करना है।

step-8 अब आप अमाउंट एंटर करें।

step-9 फिर आप प्रोसीड टू पे पर क्लिक करें और यूपीआई पिन डालें।

step-10 फिर आपको ओके पर क्लिक कर देना है

step-11 अब आपका अमाउंट प्रोसेसिंग होने के बाद सक्सेसफुली ट्रांसफर हो जाएगा।

how-to-check-google-pay-history-in-Hindi


गूगल पे पर हिस्ट्री को कैसे चेक करतें हैं (how to check google pay history in Hindi)

step-1 गूगल पे ऐप को ओपन करें

step-2 स्क्रीन को नीचे से, अपने कांटेक्ट को दिखाने के लिए ऊपर की तरफ से स्लाइड करें

step-3 सभी ट्रांजैक्शन (All transactions) देखने के लिए स्क्रीन के निचले हिस्से में, और ट्रांजैक्शन पर टैप करें

step-3 इस प्रकार से आप सभी ट्रांजैक्शन, मतलब कि गूगल पे हिस्ट्री को चेक कर सकते हैं

इन्हें भी आप पढ़ें 👇👇




इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, या फिर उन लोगों के पास शेयर करें जिनको अभी तक गूगल पे यूज़ करना नहीं आता है।

Tags- Google pay कैसे यूज़ करते हैं puri jankari hindi mein, how to use google pay in Hindi, how to link google pay to a bank account in Hindi, how to check google pay history in Hindi

Post a Comment

0 Comments