how to use PhonePe in hindi | PhonePe कैसे यूज़ करें |
फोनपे की मदद से आप mobile recharge, electricity bill, dish recharge, money transfer, online shopping इत्यादि कर सकते हैं। यह ऐप UPI पर आधारित है। UPI की फुल फॉर्म Unified Payment Interface होता है।
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको फोनपे यूज करना सिखाऊंगा की फोनपे कैसे यूज करें हैं (how to use PhonePe in hindi), फोनपे अकाउंट कैसे बनाएं (How to create a PhonePe account), बैंक खाते को फोनपे से कैसे लिंक करें (How to add a bank account on PhonePe), फोनपे के माध्यम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें (How to transfer money via PhonePe) और UPI के जरिए पैसे कैसे ट्रांसफर करें(How to transfer money through UPI)
फोनपे (PhonePe) इस्तेमाल करने के लिए जरूरी चीजें
- फोनपे इस्तेमाल करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट के डेबिट या क्रेडिट कार्ड होने चाहिए।
- बैंक के अकाउंट से जो भी फोन नंबर रजिस्टर है, वह फोन नंबर आपके फोन में होने चाहिए।
- और आपके फोन में 1 रुपए या फिर कोई SMS पैक फ्री होने चाहिए।
फोनपे अकाउंट कैसे बनाएं (How to create a PhonePe account)
Step 1: गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से फोनपे ऐप डाउनलोड करें।
Step 2: जैसे ही आप ऐप को डाउनलोड कर लेंगे उसके बाद ऐप को ओपेन करें।
Step 3: ऐप को ओपेन करने के बाद 'Register Now' पर क्लिक करें, 'Register Now' पर क्लिक करने के बाद फोनपे ऐप आपसे परमिशन मांगेगा, सभी को 'Allow' कर दें।
Step 4: फिर रजिस्टर पर क्लिक करें।
Step 5: फोन नंबर एंटर करें (ध्यान रखें कि आपका फोन नंबर आपके बैंक के अकाउंट से लिंक होना चाहिए।)
Step 6: फोन नंबर को वेरीफाई करने के लिए आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा जो खुद ही डिटेक्ट कर लेगा।
Step 7: अपना नाम एंटर करें और पिन सेट करें, फिर आप कंटिन्यू पर क्लिक करें।
Step 8: आप भाषा के चुनाव करें जैसे में हिंदी इंग्लिश और भी जो आपकी लैंग्वेज है, फिर Done पर क्लिक कर दें।
Step 9: अब आपका फोनपे का अकाउंट सक्सेसफुली बन जाएगा।
अब आप सीख गए होंगे कि मोबाइल पर फोनपे अकाउंट कैसे बनाएं (How to create a PhonePe account), तो चलिए अब सीखते हैं कि, बैंक खाते को फोनपे से कैसे लिंक करें (How to add a bank account on PhonePe)
बैंक खाते को फोनपे से कैसे लिंक करें (How to add a bank account on PhonePe)
Step 1: फोनपे ऐप को ओपेन करें।
Step 2: 'My Account' पर टैप करें, फिर 'Bank Account' पर टैप करें।
Step 3: 'Add New Bank Account' पर क्लिक करें, फिर आप बैंक का चुनाव करें (जिस भी बैंक में आपका अकाउंट है।)
Step 4: फिर आपके पास SMS आएगा, बैंक डिटेल्स को Fetch करेगा।
Step 5: फाइनली आपका बैंक का अकाउंट फोनपे अकाउंट से लिंक हो जाएगा।
Step 6: फिर आप Done पर टैप करें।
Step 7: अब अपने एटीएम या फिर डेबिट कार्ड की डिटेल्स एंटर करें, यहां पास आपको एटीएम या डेबिट कार्ड के लास्ट 6 अंक डालने हैं, फिर एक्सपायरी डेट आपको डालने हैं।
Step 8: कंटिन्यू पर क्लिक करें।
Step 9: फिर ओटीपी आएगा आपके फोन नंबर पर आपके बैंक की तरफ से जो कि खुद ही डिटेक्ट कर लेगा अगर खुद ही डिटेक्ट नहीं करता तो, आप ओटीपी को मैनुअली एंटर करें।
Step 10: अब आपको पिन एंटर करना होगा (जो कि 4 या फिर 6 अंकों का होता है) फिर से आप यूपीआई पिन को एंटर करें, जिससे कि यूपीआई पिन कंफर्म हो जाए।
Step 11: फिर आप ओके कर दें।
Step 12: अब आप फोनपे के द्वारा पैसे को ट्रांसफर और रिसीव बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
अब आप सीख गए होंगे कि मोबाइल पर बैंक खाते को फोनपे से कैसे लिंक करें (How to add a bank account on PhonePe), तो चलिए अब सीखते हैं कि, फोनपे के माध्यम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें (How to transfer money via PhonePe)
फोनपे के माध्यम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें (How to transfer money via PhonePe)
Step 1: फोनपे ऐप को ओपेन करें।
Step 2: 'TO Account' पर टैप करें।
Step 3: अब 'Add Bank Account' पर क्लिक करें।
Step 4: आईएफएससी कोड (IFSC CODE), अकाउंट नंबर, कंफर्म अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर नाम सभी बारी-बारी से एंटर करें।
Step5: आप चाहे तो उस व्यक्ति का फोन नंबर भी डाल सकते हैं।
Step 6: कंफर्म पर क्लिक करें और अमाउंट एंटर करें।
Step 7: आप चाहे तो मैसेज भी सेंड कर सकते हैं, फिर आप Done पर टैप करें।
Step 8: अब यूपीआई पिन एंटर करें, फिर ओके पर टैप करें।
Step 9: अब आपका ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल हो जाएगा।
अब आप सीख गए होंगे कि मोबाइल पर फोनपे के माध्यम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें (How to transfer money via PhonePe), तो चलिए अब सीखते हैं कि, UPI के जरिए पैसे कैसे ट्रांसफर करें(How to transfer money through UPI)
UPI के जरिए पैसे कैसे ट्रांसफर करें(How to transfer money through UPI)
Step 1: फोनपे ऐप को ओपेन करें।
Step 2: 'TO Contact' पर टैप करें।
Step 3: अब 'Bhim Upi I'd' पर टैप करें, फिर 'Add Bhim Upi I'd' पर टैप करें।
Step 4: फिर आप उस व्यक्ति का 'Upi I'd' एंटर करें, जिसके पास आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं।
Step 5: 'Verify Bhim Upi I'd' पर क्लिक करें, उसके बाद अकाउंट होल्डर का नाम शो करने लगेगा।
Step 6: अब कंफर्म पर क्लिक करें।
Step 7: अब अमाउंट एंटर करें, आप चाहे तो कुछ मैसेज भी अमाउंट के नीचे वाले बॉक्स में लिख सकते हैं।
Step 8: अब आप अपना यूपीआई पिन एंटर करें, फिर ओके कर दें।
Step 9: अब आपका ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल हो जाएगा।
अब आप सीख गए होंगे कि मोबाइल पर UPI के जरिए पैसे कैसे ट्रांसफर करें(How to transfer money through UPI),
अगर आपको इस हिंदी आर्टिकल 'how to use PhonePe in hindi' 'PhonePe कैसे यूज़ करें' में कोई भी लाइन समझने में परेशानियाँ हुई हो, तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें आप बतायें। मैं उसका सोल्युशन आपको ज़रूर बताऊँगा।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, या फिर उन लोगों के पास शेयर करें जिनको अभी तक फोनपे यूज़ करना नहीं आता है।
इन्हें भी आप पढ़ें 👇👇
Tags- how to use PhonePe in Hindi, PhonePe कैसे यूज़ करें, Hindi Articles
0 Comments
If you have any doubts, please let know.....don't enter any spam link in the comment box
यदि आपको कोई संदेह है, तो कृपया बताएं .... कॉमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक दर्ज न करें