MBA क्या है Puri jankari hindi mein |
MBA का फुल फॉर्म होता है-
एमबीए (MBA) का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Master of business administration) होता है।
MBA क्या है ? (What is MBA in Hindi)
- MBA एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त डिग्री है, जिसे व्यवसाय और प्रबंधन में कैरियर के आवश्यक कौशल विकसित करने के लिए डिजाइन किया गया है।
- एमबीए कोर्स पूरे 2 साल का होता है
- एमबीए करने के दौरान आप बिजनेस मैनेजमेंट (Business management) के बारे में सीखते हैं, कि कैसे किसी भी व्यापार को सफल बनाया जाए, बिजनेस करने के तरीके और भी महत्वपूर्ण जानकारियां आपको इस एमबीए कोर्स में सिखाया जाता है।
- इसमें आपको विभिन्न तरह के कोर्स पढ़ाए जाते हैं जैसे कि - एकाउंटिंग (accounting), बिजनेस कम्युनिकेशन (business communication), बिजनेस लॉ (business law), मैनेजमेंट (management), अप्लाईड स्टेटिस्टिक्स (applied statistics) इत्यादि।
MBA कौन कर सकता है ?
बहुत से लोग ये सोचते हैं कि एमबीए कोर्स सिर्फ वही लोग कर सकते हैं जिनका खुद का बिजनेस है, परंतु ऐसा कुछ नहीं है, एमबीए बिजनेस से जुड़ा कोर्स है और इस कोर्स को कोई भी कर सकता है और एमबीए करने के बाद आप किसी भी बड़ी कंपनी में मैनेजर या फिर इस से भी बड़े पदों पर नौकरी पा सकते हैं।
एमबीए (MBA) के लिए शैक्षणिक योग्यता
- यदि आप एमबीए करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए, वो भी 50% मार्क्स के साथ।
- एमबीए कोर्स कोई भी स्टूडेंट कर सकता है चाहे किसी भी स्ट्रीम से साइंस (science),कॉमर्स (commerce) या फिर आर्ट्स (arts) से क्यों न हो
- एमबीए आप 12th के बाद भी कर सकते हैं जो कि पूरे 5 साल का होता है, जिसमें 3 साल की बी बी ए कोर्स और 2 साल की एमबीए कोर्स होता है
- प्रवेश परीक्षा (Entrance exam) पास करें।
MBA क्या है Puri jankari hindi mein |
विभिन्न प्रकार के एमबीए कोर्स
- Human resource (HR)
- Banking
- Finance
- Information technology (IT)
- Marketing
- Operation management
- International business
MBA कैरियर ऑप्शन
- बहुराष्ट्रीय कंपनियां (multinational companies)
- सरकारी क्षेत्र की नौकरियां (government sector jobs)
- सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियां (public sector jobs)
- एयरलाइंस की अधिकारी (airlines executes)
- बैंकों के अधिकारी (Bank executes)
MBA कैसे करें ?
1. 12th पास करें किसी भी सब्जेक्ट से
यदि आप 12th के बाद एमबीए करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं चाहे आप कोई भी स्ट्रीम से 12th पास किए हैं, परंतु, यदि आप कॉमर्स से 12th पास किए हैं तो आपको आगे जाके काफी फायदा होगा। यदि आप 12th के बाद एमबीए करते हैं इसके लिए आपको इस कोर्स को करने के लिए 5 साल लग जाएंगे जिसमें आपको 3 साल का बीबीए और 2 साल का एमबीए करना होगा।
2. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करें
यदि आप ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद एमबीए करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं इसके लिए आप आपको ग्रेजुएशन में 50% मिनिमम मार्क्स होने ही चाहिए। यदि आप ग्रेजुएशन के बाद एमबीए करते हैं तो इस कोर्स को पूरा करने में आपको 2 साल लग जाएंगे।
3. प्रवेश परीक्षाएं (Entrance exams) दे -
एमबीए कॉलेजेस में प्रवेश पाने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम से होकर गुजरना पड़ेगा,
जैसे- CAT, CMAT, MAT exams जो विभिन्न कॉलेज में प्रवेश के लिए जरूरी है।
इन परीक्षाओं को आपको पास करना पड़ता है और उसी हिसाब से आपको कॉलेज मिलता है।
4. एमबीए की फीस कितनी होती है
यदि आप यह सोच रहे हैं कि भारत में एमबीए की फीस कितनी होती है तो मैं आपको, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि भारत में एमबीए की फीस आपके कॉलेज पर निर्भर करता है कि आप एमबीए किस कॉलेज से कर रहे हैं तथा सब्जेक्ट के अनुसार भी फिश निर्धारित की जाती है।
एमबीए की फीस लगभग एक लाख से आरंभ होती है एवं 10 से 12 लाख तक भी हो सकती है, यह एक अंदाजा है। किसी कॉलेज में इससे फीस कम भी हो सकती है और कहीं ज्यादा भी हो सकती है।
एमबीए करने के बाद आप बन सकते हैं (After MBA you can become)
- विपणन प्रबंधक (marketing manager)
- परियोजना प्रबंधक (project manager)
- ब्रांड प्रबंधक (brand manager)
- प्रबंधन सलाहकार (managements manager)
- खाता प्रबंधक (account manager)
Free में pdf पाने के लिए आप मेरे Telegram Channel में अभी Join हो जाइये !
Join My Telegram Channel : GK And Quiz
Join My Telegram Group : Jack Jics
इन्हें भी पढ़ें 👇👇
आप कमेंट बॉक्स (Comment box) में कमेंट करके ज़रूर बतायें की आपको यह पोस्ट या फिर ये जानकारी आपको कैसी लगी !
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें, या फिर उनलोगों के पास शेयर करें जो एमबीए कोर्स (MBA Course) करना चाहते हैं !
Tags- MBA course kya hai - MBA kaise kare, what is MBA course information in Hindi, How to Do MBA in Hindi, What is the full form of MBA
0 Comments
If you have any doubts, please let know.....don't enter any spam link in the comment box
यदि आपको कोई संदेह है, तो कृपया बताएं .... कॉमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक दर्ज न करें