Header Ads Widget

Responsive Advertisement

YouTube Dark Mode Kaise kare | Dark Mode |

YouTube Dark Mode Kaise kare | Dark Mode |

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि यूट्यूब में डार्क मोड को कैसे इनेबल करते हैं। (How to enable dark mode on youtube in hindi) यूट्यूब में डार्क मोड को इनेबल करने से आपको बहुत फायदे होंगे, यूट्यूब डार्क मोड आपकी आंखों को ज्यादा लाइट से बचाएगा और यूट्यूब डार्क मोड से आपके डिवाइस की बैटरी की खपत कम हो गई।चलिए अब हम जानते हैं कि यूट्यूब में डार्क मोड को इनेबल कैसे करें।

                                        youtube-dark-mode-kaise-kare-dark-mode

यूट्यूब में डार्क मोड इनेबल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें -

यूट्यूब में डार्क मोड इनेबल करने से पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपका यूट्यूब ऐप अपडेट हो यदि आपने अभी तक यूट्यूब अपडेट नहीं किया है तो इसे अभी ही प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से अपडेट कर लें।

Step 1 : यूट्यूब ऐप को Open करें।

Step 2 : राइट साइड के ऊपर में आप अपनी प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

Step 3 : फिर सेटिंग्स पर क्लिक करें।

Step 4 : General पर क्लिक करें।

Step 5 : अब आप 'Appearance' पर क्लिक करें।

Step 6 : Appearance पर क्लिक करने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे, Use device theme, Light theme और Dark theme 

Step 7 : आप डार्क थीम (Dark theme) पर क्लिक करें।

Step 8 : बधाई हो आपके YouTube ऐप मैं सक्सेसफुली डार्क मोड इनेबल हो गया।

इस प्रकार आप इस स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से यूट्यूब ऐप में डार्क मोड को इनेबल कर सकते हैं।(How to enable dark mode on youtube in hindi)उम्मीद है कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।आपने इस पोस्ट में सीखा की यूट्यूब ऐप में डार्क मोड को इनेबल कैसे करते हैं।

इन्हें भी पढ़ें - 👇👇

👉 Instagram पर डार्क मोड को इनेबल कैसे करते हैं।

👉 फेसबुक में डार्क मोड को इनेबल कैसे करते हैं।

Tags - YouTube Dark Mode, YouTube Dark Theme, Dark Mode or Theme

Post a Comment

0 Comments