Facebook mein dark mode kaise karen | Dark Mode
ये तो आप सभी जानते हैं है कि फेसबुक एक बहुत ही पॉपुलर मेसेजिंग ऐप है। जिसका इस्तेमाल ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स आजकल करते हैं। वैसे तो फेसबुक ऐप में आपको बहुत सारे यूजफुल फीचर्स मिल जाएंगे। उन्हीं फीचर्स में से एक है डार्क मोड।
आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि फेसबुक में डार्क मोड को इनेबल कैसे करते हैं। (How to enable dark mode in Facebook in Hindi) तो चलिए हम जान लेते हैं कि फेसबुक पर डार्क मोड को कैसे इनेबल करते हैं।
फेसबुक में डार्क मोड इनेबल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें -
पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपका फेसबुक ऐप अपडेट है। अगर अपडेट नहीं है तो इसे आप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से अभी ही अपडेट कर ले।
Step 1 : फेसबुक ऐप ओपेन करें।
Step 2 : उपर के राइट साइड में 3 लाइन पर क्लिक करें।
Step 3 : फिर Settings & Privacy पर क्लिक करें।
Step 4 : अब आप डार्क (Dark) पर क्लिक करें।
Step 5 : बधाई हो आपके फेसबुक ऐप में सक्सेसफुली डार्क मोड इनेबल हो गया।
इस प्रकार आप इस स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से फेसबुक ऐप में डार्क मोड को इनेबल कर सकते हैं। आपने इस पोस्ट में सीखा कि फेसबुक ऐप डार्क मोड को इनेबल कैसे करते हैं।उम्मीद है कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।
इन्हें भी पढ़ें - 👇👇
👉 WhatsApp में डार्क मोड को इनेबल कैसे करते हैं।
Tags - Facebook Dark Mode, Dark Mode, Theme change
0 Comments
If you have any doubts, please let know.....don't enter any spam link in the comment box
यदि आपको कोई संदेह है, तो कृपया बताएं .... कॉमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक दर्ज न करें