Best motivational quotes for students in Hindi
हर एक स्टूडेंट अपने लाइफ में एक सक्सेसफुल इंसान बनना चाहता है, सक्सेसफुल इंसान बनने के लिए हार्ड-वर्क की ज़रूरत होती है, साथ ही साथ आपको धैर्य की भी ज़रूरत होती है। आज के इस आर्टिकल में हम कुछ Best motivational quotes for students in Hindi देखेंगे, और यदि आप एक बार इस Best motivational quotes for students in Hindi को पढ़ लेंगे तो, आपको हार्ड-वर्क करने के लिए ये Best motivational quotes for students in Hindi ज़रूर प्रेरित करेंगे।
1. जिम्मेदार लड़के अपने पिता की पैसे पर ज्यादा ऐस नहीं करते, बल्कि वे खुद अपने ऊपर जिम्मेदारी लेकर इतनी मेहनत करते हैं कि बुढ़ापे में उनके पिता को मेहनत ना करनी पड़े।
2. आपके कर्म ही आपकी पहचान ये दुनिया के लोगों को बताती है, वरना एक नाम के तो कई इंसान इस दुनिया में है।
3. अगर आप अपनी जिंदगी में किंग की तरह जीना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको गुलामों की तरह मेहनत करनी पड़ेगी।
4. जितनी कठिन ये रातें आपको लग रही है उम्मीद रखिए, अपने आप पर एक-न-एक दिन मजबूत आने वाला मज़बूत सवेरा भी आपका जरूर होगा।
5. सपने टूटने पर कुछ लोग रोते हैं, और वहीं कुछ लोग ज़िद्दी होकर पागलों की तरह डबल मेहनत करते हैं।
6. हर सुबह अपने आप से यह जरूर सवाल करें कि फिर से सोना है और नींद में ही सपने देखकर आनंद लेना है, या फिर उठ कर अपने सपने को पूरा करना है।
7. यदि हम ऐसे ही अपने काम में लगे रहे तो हम जो चाहे वह कर सकते हैं।
8. जिन लोगों को यह दुनिया मजाक बनाती है कि यह लोग कुछ नहीं कर पाएंगे, अक्सर वही लोग दुनिया की इतिहास बदलते हैं।
9. मोबाइल की गैलरी और अपना दिल हमेशा साफ रखो, क्योंकि कोई खोलकर देखे तो शर्मिंदा न हो।
10. नाम और पहचान छोटी ही क्यों न हो, लेकिन अपनी होनी चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें - 👇👇
👉 What is B.Tech Course information in hindi
11. फेल हुआ हूं तो क्या हुआ, हारा नहीं हूं एक बार फिर से कोशिश करूंगा क्योंकि किस्मत का मारा नहीं हूं।
12. जो बिखरता है वो एक दिन ज़रूर निखरता है।
13. बुरा वक्त कभी बताकर नहीं आता है, परंतु बहुत कुछ सीखाकर ज़रूर जाता है।
14. किस्मत आपको ज़रूर मौका देती है, पर मेहनत आपको चौंका भी देती है।
15. खुद की कामयाबी में इतना वक्त लगा दो कि लोगों की बुराई सुनने के लिए आपको समय ही ना मिले।
16. जो भी लोग अपने कदमों की काबिलियत पर भरोसा रखते हैं, वही लोग अक्सर मंजिल तक पहुंच पाते हैं।
17. समय आपके लिए सीमित है, इसीलिए इसे किसी और की जिंदगी जी का व्यर्थ ना करें।
18. सक्सेस बस एक ही कला पे निर्भर करता है, और वह है हार्ड-वर्क।
19. अगर कड़ी मेहनत आपकी हथियार है, तो सफलता आपकी खुद-पर-खुद गुलाम बन जाएगी।
20. अच्छी किताबें और अच्छे लोग जल्दी समझ में नहीं आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है।
21. कभी हार मत मानो, क्या पता कामयाबी आपके एक और कोशिश का इंतजार कर रही हो।
22. सफ़लता शक्ल की नहीं, मेहनत की दिवानी होती है।
Free में pdf पाने के लिए आप मेरे Telegram Channel में अभी Join हो जाइये !
Join My Telegram Channel : GK And Quiz
Join My Telegram Group : Jack Jics
इन्हें भी पढ़ें - 👇👇
इस Best motivational quotes for students in Hindi आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें।
Tags- Best motivational quotes for students in Hindi, motivational quotes for students in Hindi, motivational quotes for success in Hindi
0 Comments
If you have any doubts, please let know.....don't enter any spam link in the comment box
यदि आपको कोई संदेह है, तो कृपया बताएं .... कॉमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक दर्ज न करें