Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Motivational quotes for success in Hindi

Motivational quotes for success in Hindi

हम आपके लिए आज के इस आर्टिकल में Motivational quotes for success in Hindi के बारे में बात करेंगे। ताकि आप अपने success के प्रति और भी जागरुक हो इस motivational quotes for success in Hindi को पढ़कर।

motivational-quotes-for-success-in-hindi

Motivational quotes for success in Hindi

1. अगर आपका कोई दोस्त भविष्य में आगे चलकर प्रगति करें, तो गर्व से कहना कि वह मेरा दोस्त है, जब वो मुश्किल में हो तो गर्व से कहना कि मैं उसका दोस्त हूं।

2. जो होना था वो शायद हो गया परंतु अब जो भी होगा वह मेरी लाइफ में अब तक का सबसे बेस्ट ही होगा।

3. खुद को परखना भी हमें जरूरी है, क्योंकि तभी तो हमें पता चलेगा कि हम क्या-क्या कर सकते हैं।

4. यदि एक दिन अपने आप पर गर्व महसूस करना है, तो आज हार मत मानो।

5. बस कुछ लोग यूं ही समझदार बनकर घमंड में रहें और कुछ लोग बेवकूफ देखकर ही दुनिया जीत ली।

6. एक अच्छी बुक हजार दोस्तों के बराबर होती है, जबकि एक अच्छा दोस्त पूरी लाइब्रेरी के बराबर होता है।

7. ऐसा कभी मत कहो कि यह चीज मैं नहीं खरीद सकता, बल्कि ऐसा कहो की यह चीज मैं कैसे खरीद सकता हूं।

8. यहां पर कोई भी आपको परमानेंट साथ नहीं दे सकता, अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है तो अकेले चलना सीखना ही पड़ेगा।

9. अपने आपको जीवन में इतने व्यस्त रखें कि दुख, डर, पछतावा और नफरत के लिए समय ही ना मिले, क्योंकि जीवन में खाली व्यक्ति ही सबसे अधिक दुखी रहता है।

10. किसी ने सच ही कहा है कि अगर आवाज ऊंची हो तो कुछ ही लोग सुनते हैं, लेकिन बात ऊंची हो तो बहुत सारे लोग सुनते हैं।

motivational-quotes-for-success-in-hindi


11. वक्त मेरा हो या ना हो, पर मैं अपना वक्त लाकर ही रहूंगा।

12. यदि कोई ठुकरा दे तो गलत रास्ते पर मत जाना, सही रास्ता चुनकर उनको गलत साबित कर देना।

13. यदि आप में भी काबिलियत है, तो दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान भी आपसे हाथ मिलाएगा।

14. उन लोगों के सामने कभी दुखी मत होना जो आपको पसंद नहीं करते, बल्कि उन लोगों के सामने हमेशा खुश रहें, क्योंकि आपकी खुशी उन्हें चैन से जीने नहीं देगी। 

15. अगर एक बार हार ही गए तो क्या हुआ, दोबारा प्रयास करने में कभी मत घबराना क्योंकि इस बार की शुरुआत शून्य से नहीं बल्कि पिछले अनुभव से होगी।

16. एक पिता अपनी मौत से उतना नहीं डरता, जितना कि उसके ना रहने पर बच्चों का क्या होगा,  इस बात से डरता है।

17. एक-दूसरे को आगे बढ़ाने के लिए सहायता करें, न कि एक-दूसरे को गिराने के लिए।

18. बिना मतलब के कोई इज्जत नहीं देता इसलिए अपने आप को इतना काबिल बनाओ कि बिना मतलब के भी लोग इज्जत दे।

19. मेहनत इतनी करो की किस्मत भी बोल उठे ले लो भाई इस पर आपका ही हक है।

20. इंतजार करने वाले को सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।

इस Motivational quotes for success in Hindi आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें

इन्हें भी पढ़ें - 👇👇





Free में Pdf पाने के लिए आप मेरे Telegram Channel, Telegram Group या फिर WhatsApp Group में अभी Join हो जाइये !

Join My Telegram Channel: GK And Quiz

Join My Telegram Group: Jack Jics


                             Gk And Quiz - 04   Gk And Quiz - 05

Tags- Motivational quotes for success in Hindi, Hindi Articles 

Post a Comment

0 Comments